लोकसभा में नागरिकता संशोधन बिल (CAB) 2019 पास हो चुका है. जहां बिल के पक्ष में 311 वोट पड़े, जबकि इसके खिलाफ 80 वोट पड़े. अब यह बिल राज्यसभा में पेश किया जाएगा. मगर केंद्र में सत्तारूढ़ NDA के पास लोकसभा की तरह राज्यसभा में बहुमत नही हैं. लोकसभा में बिल पास होने से पहले ही देशभर में इसका विरोध जारी था, लेकिन लोकसभा में बिल पास होने के बाद कई जगह प्रदर्शन तेज हो गया है.